SP द्वारा घूस मांगने का वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

व्यापारी से कहा 20 लाख भेजिए, DGP मुख्यालय ने बैठाई जांच
लखनऊ। मेरठ ग्रामीण के SP अनिरुद्ध कुमार का 20 लाख की घूस मांगने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अनिरुद्ध कुमार वीडियो कॉल पर व्यापारी से बात कर रहे हैं। अनिरुद्ध कुमार व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए। साथ ही पूछा- आज कितना भेज रहे हैं?
व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। साथ ही व्यापारी कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है।
इस पर एसपी ग्रामीण कहते हैं कि मिनिमम 20 लाख रुपए शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद DGP मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
बता दें कि कुछ साल पहले सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। अनिरुद्ध कुमार उस वक्त वाराणसी में ASP चेतगंज थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध कुमार का ट्रांसफर ASP इंटेलिजेंस में हुआ। इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर हुई। अभी वह SP रूरल के पद पर तैनात हैं।
डीजीपी मुख्यालय से जारी बयान में बताया कि 12 मार्च को मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्तालाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उक्त वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी से इसके संबंध में जांच कर 03 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)