मऊ : नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली का कार्यक्रम हुआ जारी
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Thursday, March 16, 2023
0
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। अपर जिलाधिकारी निर्वाचक/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसमें ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च 2023 को हो चुका है। ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 11 मार्च 2023 से 17 मार्च तक निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च 2023 से 22 मार्च 2023 तक, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों के पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची में समाहित करने की तिथि 23 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक एवं अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन दिनांक 01 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायतों के युवा जो दिनांक 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हो वे युवा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराना चाहते हैं या निर्वाचक नामावली से अनर्ह व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली से विलोपित कराना चाहता है या जिन मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में गलत दर्ज है वे दिनांक 17 मार्च 2023 के साय 05ः00 बजे तक निर्धारित फॉर्म भरकर अपने तहसील कार्यालय, नगर निकाय कार्यालय एवं बी.एल.ओ. को प्राप्त करा सकते हैं।