आजमगढ़ : महर्षि दत्तात्रेय स्कूल के बच्चों ने जीके क्विज कॉम्पिटिशन में मारी बाजी

Youth India Times
By -
0

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में हुआ था जीके क्विज, मेंहदी और रंगोली कॉम्पिटिशन का आयोजन
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। फरिहा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में जी. के. क्विज, मेंहदी और रंगोली कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अनुराग आर्य, एस. पी. आजमगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जी.के. क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन तीन वर्ग समूहों में किया गया था जिसमें महर्षि दत्तात्रेय स्कूल, गौसपुर, निज़ामाबाद के छात्र-छात्राओं ने जूनियर और सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान तथा यूपीएस, फरिहा की छात्रा ने प्राइमरी ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महर्षि दत्तात्रेय स्कूल गौसपुर निज़ामाबाद के छात्र अभिजीत यादव ने सीनियर ग्रुप जी के क्विज में प्रथम स्थान तथा पल्लवी यादव ने जूनियर ग्रुप की जीके क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा और अपनी मेहनत व लगन का परिचय दिया।

विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा लालू और प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रेरित किया तथा समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को उनके उन्नत शिक्षण कार्य के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, आशुतोष उपाध्याय, प्रभात श्रीवास्तव, शिवानंद गुप्ता और सेराज अहमद उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)