कलेक्ट्रेट में सिपाही ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Youth India Times
By -
0

छुट्टी की वजह से टली बड़ी घटना, एसपी ने दिए जांच के आदेश
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी कलेक्ट्रेट में निर्वाचन ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने रविवार को अधिवक्ताओं के चैंबर की तरफ सरकारी राइफल से तीन राउंड फायरिंग की। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। वहीं जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दो दिन पहले ही सिपाही मुकेश अवकाश से वापस आया था। रविवार दोपहर बाद उसने सरकारी राइफल से अधिवक्ताओं के चैम्बर की तरफ तीन राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया कि रविवार की छुट्टी की वजह से बड़ी घटना टल गई। सिपाही मुकेश कुमार की अमेठी कलेक्ट्रेट के निर्वाचन भवन में तैनाती थी ।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही मुकेश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आगे बताया कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)