आजमगढ़ : ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय किया बन्द

Youth India Times
By -
0

एक तरफ बच्चे दे रहे थे परीक्षा दूसरी तरफ मैदान में हो गया पशुओं का जमावड़ा
सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम, विद्यालय में रहा अफरा-तफरी का माहौल
आजमगढ़। जहानागंज विकास खंड के बजहां गांव के ग्रामीणों ने खेत में नुकसान कर रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में 2 दर्जनों से अधिक छुट्टा पशुओं को बंद कर दिया जिससे विद्यालय खुलने का समय हुआ तो बच्चे और शिक्षक पहुंचे तो देखा कि कैंपस में पशु टहल रहे हैं तथा गेट पर ग्रामीण खड़े हैं शिक्षकों ने ग्रामीणों से बात की उन्होंने बताया कि यह खेत में काफी नुकसान कर रहे हैं इसलिए हम लोग यहां बंद कर दिए हैं कोई जिम्मेदार अधिकारी आएगा तो उसको छोड़ा जाएगा। शिक्षक ने किसी तरह से बच्चों को ले जाकर कमरे में बैठाए और परिषदीय विद्यालय में चल रहे वार्षिक परीक्षा का गणित का पेपर था उसका संचालन शुरू कराएं लेकिन बच्चे बार-बार बाहर कैंपस में घूम रहे पशुओं को ही देख रहे थे, जिससे शिक्षक महेंद्र यादव ने काफी परेशान होते हुए अपने विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी तथा 112 नंबर पर डायल करते रहे ब्लॉक कर्मचारियों को सूचना दी ग्राम प्रधान को सूचना दी। काफी समय बीतने के बाद एडीओ पंचायत जनार्दन सिंह सेक्रेटरी ग्राम प्रधान सफाई कर्मी खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या मौके पर पहुंची और सब के सहयोग से फिर मैजिक के द्वारा वहां से पशु धीरे-धीरे हटाए गए दिनभर विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई एमडीएम लेने में दिक्कत हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)