आजमगढ़ : मुख्तार अंसारी के सहयोगी बंधुओं पर पुरस्कार घोषित
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Monday, March 20, 2023
0
शाहजमां उर्फ नैयर व उसके भाई कमरुज्जमा की तलाश में जुटी पुलिस रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी एवं संगीन मामलों में आरोपित बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी शाहजमां उर्फ नैयर व उसके भाई कमरुज्जमा की आपराधिक कुंडली खंगालने के उपरांत पुलिस फरार चल रहे दोनों भाईयों पर नजर गड़ाए हुए है। दोनों भाइयों के फरार हो जाने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को उक्त दोनों भाइयों पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।