आजमगढ़ : एमए सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में वितरित किया गया परीक्षाफल

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

टॉपर छात्रों को मेडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित
आजमगढ़। एम.ए सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमुड़ी-शाहगढ में बुधवार को नर्सरी से कक्षा ग्यारह उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव के हाथों परीक्षाफल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परीक्षा का रिजल्ट पाकर छात्रों का चेहरा खुशी से खिल उठे। टॉपर छात्रों को मेडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र देकर मनोबल को बढ़ाया गया।
एम.ए सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमुड़ी शाहगढ में बुधवार को विद्यालय परिसर में नर्सरी से कक्षा ग्यारह के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव के हाथों परीक्षाफल रिजल्ट वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तीर्ण टॉपर छात्रों को मेडल, ट्राफी, प्रमाण पत्र देकर मनोबल को बढ़ाया गया। रिजल्ट पाकर छात्रों का चेहरा खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर प्रबंधक नदीम अहमद ने कहा कि छात्रों को लगन के साथ अध्यन करने के लिए जागरूक किया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थापक हाजी मोबीन अहमद ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संस्थापक हाजी मोबीन अहमद, निदेशक सैय्यद इसरार, प्रिंसिपल असअद, संजय श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, दीपक मौर्य, शशिभूषण, नजरें आलम, फातमा नजर, आरोही मोदनवाल, प्रिया, फातमा खान, महजबीन सहित अन्य लोग शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)