मऊ : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0

बैठक में अनुपस्थित उप दुग्ध अधिकारी एवं अल्पसंख्यक के कार्यो में इस माह प्रगति न होने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त नगार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने बताया कि कुल 12 नई सड़क निर्माण कार्यों में से 8 पूर्ण हो चुके हैं शेष पर कार्य चल रहा है जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने बताया कि सेतु निर्माण के दो कार्यों में से एक कार्य पूर्ण हो चुका है एवं एक में कार्य अभी प्रगति पर है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रांतीय एवं निर्माण खंड द्वारा निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने एवं सेतुओ का निर्माण माह अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0 के तहत निर्मित होने वाले सड़कों की भी मुख्य विकास अधिकारी ने विस्तृत समीक्षा की। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लम्बित आवेदनो के निस्तारण की समीक्षा के दौराना अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करा लिया गया है। उन्होंने गौशालाओ में बिजली के कनेक्शन की समीक्षा में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को जिस गौशालाओ में बिजली के कनेक्शन नही है उसकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पशु विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निराश्रित गौवंश बनाने में तीन-तीन जगहो का चिन्हाकन कर उसकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति बढाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हेतु जमीन की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ली। जिला पंचायती राज विभाग की कार्यों के समीक्षा के दौरान 310 ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को एक महिने में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। अमृत योजना पार्क निर्माण की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि कुल दो परियोजनाओं में से एक परियोजना रा0अ0उ0 चन्द्रभानपुर में पार्क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा निजामुद्दीनपुरा में पार्क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पी0एम0 आवास योजना शहरी की स्थिति की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक डूडा ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष 95.26 प्रतिशत का हासिल हो चुका है। इसी प्रकार पीएम आवास ग्रामीण के तहत परियोजना निदेशक ने बताया कि 7884 आवास निर्माण का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है लक्ष्य के सापेक्ष 7883 परिवारो का चयन किया जा चुका है। इसके साथ ही 7653 लोगों को प्रथम किश्त भेजी जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्तों को शीघ्र ही लाभार्थियों के खाते में प्रेषित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जगहों पर कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने को कहा। समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये।जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियो को योजना का लाभ दिया जा सके। गन्ना विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान समस्त गन्ना किसानो के मूल्य का भुगतान कराने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए। बैठक में अल्पसंख्यक के कार्यो में इस माह प्रगति न होने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को तथा बैठक में अनुपस्थित होने पर उप दुग्ध अधिकारी के खिलाफ नोटि जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधामंत्री मत्स्य संपदा योजना, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण मुख्यमंत्री आवास योजना, अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं, सिंचाई विभाग के कार्यों, विद्युत बकाया, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मनरेगा कार्यों आदि के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डी.एफ.ओ.,मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेश अग्रवाल,सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)