आजमगढ़ : प्रधानों के घरों से संचालित हो रहे पंचायत कार्यालय

Youth India Times
By -
0

कंप्यूटर व अन्य सामान बढ़ा रहे ग्रामप्रधान के घरों की शोभा
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। सरकार प्रदत्त सुविधाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने सूबे की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण तथा वहीं से सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कंप्यूटर आच्छादित कक्ष एवं पंचायत सहायकों की नियुक्ति ग्रामीणों की सहूलियत के लिए किया लेकिन सरकार की मंशा के विपरित यह सुविधा अब पंचायत भवन से नहीं बल्कि ग्राम प्रधानों के घरों से संचालित हो रहे हैं।
बताते हैं कि ग्रामीण जनता की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार ने सूबे की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण एवं वहां से जनसेवा केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उसी इलाके के बेरोजगार युवाओं को मानदेय पर पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति करने का निर्देश जारी किया। सरकार के इस निर्देश की अवहेलना करते हुए अब यह सुविधा ग्राम प्रधान के घरों से संचालित की जा रही हैं। इस मामले में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की शिथिलता का परिणाम है कि ग्राम पंचायत निधि से खरीदे गए कंप्यूटर, फर्नीचर व अन्य सामान अब ग्राम प्रधान के घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं। जिले के फूलपुर विकास खंड क्षेत्र में दर्जनों ग्राम पंचायतों में सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे लोगों की इस मनमानी पर अंकुश लगाना तो दूर जिम्मेदारों द्वारा कभी निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई गई। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल से पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)