आजमगढ़ : अखिलेश यादव के साथ सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो वायरल

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
यह कृत्य अराजकतत्वों द्वारा प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश का हिस्सा-हरिवंश मिश्रा
आजमगढ़। अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर जनपद के भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ी टिप्पणी व्यक्त की है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मिलकर एक ज्ञापन सौंप मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो वायरल फोटो वायरल किया गया है जिसमें सूबे के मुखिया योगी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अपमानित तरीके से दर्शाया जा रहा है। इस कृत्य से हिन्दू भावना को ठेस पहुंची है। भाजपा नेताओ ने मांग किया कि फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि आये दिन हिन्दू देवी देवताओं व संतो पर प्रहार किये जा रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है अराजक तत्वों द्वारा प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उक्त अराजकतत्व के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)