मऊ : बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई एवं नलकूप विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, कृषि, उद्यान,लघु सिंचाई एवं नलकूप विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान कृषि उपनिदेशक एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि ओपन सोर्स डाटा के सत्यापन की प्रगति लगभग पूर्ण होने वाली है। मात्र एक हजार के करीब किसानों का डाटा फीडिंग का कार्य अवशेष रह गया है। उन्होंने बताया कि आत्मा योजना एवं एन.एफ.एस.एम. के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक कोई भी बजट प्राप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा खेत तालाब योजना के तहत लक्ष्य 10 के सापेक्ष सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जनपद में उर्वरक एवं बीज का पर्याप्त मात्रा में बफर स्टॉक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 14 किसानों द्वारा दावे किए गए थे, जिसका निस्तारण कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने फसल बीमा योजना के तहत कम आवेदनों पर इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने के निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिए। उन्होंने जनपद में श्री अन्न (मोटे अनाज) के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने के साथ ही अतिरिक्त प्रयास करने को भी कहा। लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया की उथले बोरिंग के 4400 लक्ष्य के सापेक्ष सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। मध्यम गहरे बोरिंग के लक्ष्य 10 के सापेक्ष सभी जगह कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसे मार्च में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने लक्ष्यों को इस वित्तीय वर्ष के अंदर ही पूर्ण करने के निर्देश सहायक अभियंता को दिए। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के खातों में पैसा पहुंचने एवं कार्य प्रारंभ करने की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उद्यान,नलकूप एवम् सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, कृषि उपनिदेशक एसपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश सिंह सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)