आजमगढ़ः बेलईसा फल मंडी में गंदगी और जल जमाव से स्थिति दयनीय

Youth India Times
By -
0

काफी दिनों से फटी है पाईप लाईन, जमा पानी से उठ रही दुर्गंध, व्यापारियों में आक्रोशित
आजमगढ। प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है लेकिन आजमगढ़ के जिले के बेलइसा स्थित फल मंडी में गंदगी का जहां अंबार लगा हुआ है। वही पानी की सप्लाई लाइन फटने मडी में जगह-जगह पानी जमा हो गया है जिसमें सड़न के साथ दुर्गंध भी उठ रही है। जिससे मंडी के व्यापारी व आने वाले अढाती भी परेशान है। शिकायत के बाद भी आज तक फटी पाइप लाइन को दुरूस्त नहीं किया जा सका है।
नगर के बेलइसा में सब्जी व फल मंडी स्थित है। जहां पूरे जिले के व्यापारी खरीदारा के लिए पहुचते है। पिछले 20 दिनों से फल मंडी में पानी की पाइप लाइन फट गई। जिससे मंडी परिसर में जगह-जगह पानी लगा हुआ है। इसकी शिकायत मंउी के व्यापारियों ने सचिव से कई बार किया लेकिन पाइप लाइन को दुरूस्त नहीं कराया गया। जिससे मंडी परिसर में लगे पानी में सडन पैदा हो गयी है और उसमें से दुंर्गन्ध भी उठ रही है। जिससे मंडी के व्यापारी परेशान है। व्यापारियों का कहना है कि नाली भी जाम है उपर से गंदा पानी जमा होने से संक्रामक बीमारी का खतरा उत्पन्न् हो गया है। शिकायत के बाद भी आज तक न तो फटी पाइप लाइन को दुरूस्त किया जा रहा है और न ही जमा हुए गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है ।जिससे व्यापारियों में आक्रोश है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)