मऊ : प्रेमा हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ बैठी जांच

Youth India Times
By -
0

परिजनों के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया आदेश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में स्थित प्रेमा हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व सुमन की मृत्यु हो गई थी । जिस के संबंध में मृतक सुमन के पिता रामचंद्र चौहान द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मऊ को प्रार्थना पत्र दिया । जिसमें मृतक के पिता द्वारा आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्री को रात्रि 1ः00 बजे प्रसव के उपरांत प्रेमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था परंतु डॉक्टर द्वारा सुबह 8ः00 बजे तक नहीं देखा गया, मृतक महिला के पिता द्वारा यदि आरोप लगाया गया कि उनके दामाद का खून भी हॉस्पिटल द्वारा ले लिया गया था । जिसमें उपचार के आभाव में महिला की मृत्यु हो गई । महिला का पोस्टमार्टम 1 फरवरी 2023 को हुआ तथा उसके उपरांत उसका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया । परिजनों के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच करने का आदेश दिया गया। इस आदेश का पालन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 3 सदस्य टीम को जांच करने के लिए नामित कर दिया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात आरएन सिंह द्वारा बताया गया कि 3 सदस्य टीम की जांच की रिपोर्ट आने के उपरांत कार्यवाही की जाएगी ।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)