ट्रेन के आगे कूदकर सिपाही ने की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0


परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर। कानपुर में चकेरी लाल बंगला एनटू रोड निवासी हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा ने खपरा मोहाल रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार वह 7-8 माह से हर्ष फायरिंग के मामले में निलंबित चल रहा था। जिससे वह काफी परेशान रहता था। वह मानसिक परेशानी के चलते तीन-चार दिन से उर्सला अस्पताल में भर्ती था। जानकारी के अनुसार राहुल 2006 बैच का सिपाही था। वह लाल बंगला स्थित एनटू रोड में किराए के मकान में रहता था। घर में उसकी पत्नी बबली, 9 साल का बेटा कुणाल व 5 साल की बेटी है। परिजनों ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे हर्ष फायरिंग में फंसा दिया था। जिसकी जांच चल रही थी। इस बीच में कई बार अफसरों से बहाली के लिए मिला, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। इससे वह डिप्रेशन में चला गया था। आखिरकार उसने यह कदम उठा लिया। बताया कि वह निलंबित होने के दौरान बेकरगंज में तैनात था। घटना के बाद से परिजनों ने का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)