मऊ : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Youth India Times
By -
0

विभिन्न विभागो के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

रिपोर्ट : मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 1026 जोड़ों की शादियां संपन्न हुई, जिसके तहत लाभार्थियों के खातो में कुल 3 करोड़ 59 लाख 10 हजार की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।
200 लाभार्थियों का आवेदन पत्र प्राप्त ना होने के कारण शेष राशि व्यय नहीं की जा सकी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि मात्र 2.69 प्रतिशत लाभार्थियों के आधार सीडिंग का कार्य शेष रह गया है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत इस वर्ष 758 लाभार्थियों हेतु कुल 227.40 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है। छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जितने भी पात्र आवेदन थे, सभी अग्रसारित कर दिए गए हैं। इसके अलावा पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के 7713 छात्रों हेतु 80.108 लाख एवं सामान्य वर्ग के 506 छात्रों हेतु 13.637 लाख की धनराशि व्यय की गई। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के 6297 छात्रों हेतु 75.56 लाख एवं सामान्य वर्ग के 443 छात्रों हेतु 13.43 लाख की धनराशि व्यय की गई। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 9 फरवरी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट, सीडीएस, एनडीए एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ ही एक पुस्तकालय की व्यवस्था भी की गई है। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय में प्रतियोगी छात्रों हेतु समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में 4 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनमें हकीकत पूरा में सद्भाव मंडप का निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला शाखा का निर्माण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में गल्र्स हॉस्टल का निर्माण एवम् राजकीय आईटीआई में वर्कशॉप बिलिं्डग, सीसी रोड का निर्माण कार्य शामिल हैं। जिलाधिकारी ने हकीकतपुरा में सद्भाव मंडप के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के खिलाफ नोटिस भेजने के साथ ही उनके यूसी की जांच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में गल्र्स हॉस्टल के निर्माण कार्य को पूर्ण करते हुए अधिकतम 15 अप्रैल तक हस्तगत कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने शेष अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रों का डेटा टाइमलाइन के अनुसार अग्रसारित किया जा चुका है। शासन स्तर से छात्र-छात्राओं के खातों में धनराशि प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार उपस्थित थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)