आजमगढ़ : वाहन पर लदे तीन गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में सफल रहे तीन पशु तस्कर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने शनिवार को तड़के क्षेत्र के इमलीपुर गांव के समीप टाटा मैजिक वाहन पर लदे तीन गोवंश की बरामदगी करते हुए एक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान तीन अन्य पशु तस्कर पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे।
बताते हैं कि बिलरियागंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रसाद शनिवार की भोर में अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के नसीरपुर बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि टाटा मैजिक वाहन पर गोवंश पशु लादकर पशु वध में संलिप्त कतिपय लोग बनकट बाजार से क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की ओर जाने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। रास्ते में पुलिस देख टाटामैजिक सवार पशु तस्कर वाहन मोड़कर अंडाखोर गांव की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर पशु तस्करों ने अंडाखोर टिकरिया मोड़ पर इमलीपुर गांव के समीप वाहन से उतरकर पैदल भागना शुरू किया। पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को काबू में कर लिया जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए उन पर क्रूरता पूर्वक बांधकर रखे गए तीन गोवंशीय जानवरों को बरामद किया। पकड़े गए व्यक्ति से की गई पूछताछ में मौके से फरार हुए पशु तस्करों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। इस मामले में पकड़े गए सर्वेश उर्फ चंदन पुत्र संपति राम निवासी ग्राम भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर के साथ ही फरार हुए पशु तस्करों में नौशाद व सलमान पुत्रगण अंसार तथा फैजान उर्फ झीनक निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र बिलरियागंज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)