7 आईएएस व 6 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। यूपी सरकार ने शुक्रवार को 7 आईएएस व 6 पीसीएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव कर दिया। प्रतीक्षारत आईएसएस किंजल सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग में महानिदेशक बनाया गया है। प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप वीना कुमारी मीना को वर्तमान पद के साथ महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव प्रकाश बिंदु को यूपीसिडको में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। यूपीसिडको के एमडी शिव प्रसाद प्रथम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत सुनील चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। गृह सचिव एवी राजामौली को सचिव सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में उप सचिव प्रियंका सिंह को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) हरदोई बनाया गया है। जबकि एडीएम (वित्त एवं राजस्व) हरदोई वंदना सिंह को प्रियंका सिंह के स्थान पर तैनाती दी गई है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अलीगढ़ अमित कुमार भट्ट को एडीएम नगर अलीगढ़ पद पर तैनाती दी गई है। जबकि एडीएम नगर अलीगढ़ मीनू राणा को अमित भट्ट के स्थान पर भेजा गया है।
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) मुजफ्फरनगर अरविंद कुमार मिश्र को सीडीओ फर्रुखाबाद बनाया गया है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कन्नौज गजेंद्र कुमार को इसी पद पर मुजफ्फरनगर में तैनाती दी गई है। नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर आशीष कुमार सिंह एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कन्नौज बनाए गए हैं। एसडीएम बरेली वेद प्रकाश मिश्रा शाहजहांपुर में नगर मजिस्ट्रेट होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)