यूपी के 27 आईएएस अधिकारियों की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लगी ड्यूटी, देखें लिस्ट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा के आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश के 27 आईएएस अफसरों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इन अफसरों को 22 मार्च को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में होने वाली ब्रीफिंग में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये गये हैं। इन अफसरों में प्रमुख सचिव रेशम विभाग आर. रमेश, प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग मोहम्मद मुस्तफा, प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग डा. हरिओम, निदेशक उ.प्र.प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी नीना शर्मा, प्रमुख सचिव वाहृय सहायतित परियोजना विभाग पनधारी यादव, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, ग्राम्य विकास आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी,सचिव समाज कल्याण समीर वर्मा शामिल हैं। इनके अलावा महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा, सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम प्रांजल यादव, सचिव राजस्व विभाग प्रभु नारायण सिंह, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नवीन कुमार जी.एस., सचिव पुर्नगठन समन्वय विभाग अभय, निदेशक समाज कल्याण पवन कुमार, विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन डा. सरोज कुमार को भी कर्नाटक चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। साथ ही विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिन्दु, प्रबंध निदेशक पीसीएफ मासूम अली सरवर, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन भूपेन्द्र एस.चौधरी, अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा.हीरालाल, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा कुमार प्रशांत, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश कुमार तिवारी, विशेष सचिव नगर विकास उदयभानु त्रिपाठी, विशेष सचिव कृषि ऋषिरेन्द्र कुमार, प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ कुणाल सिल्कू, मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन अन्द्रा वामसी, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा ए.दिनेश कुमार, विशेष सचिव मत्स्य विभाग शर्मा प्रशांत की भी ड्यूटी उक्त चुनाव में लगायी गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)