साहब! दे दो छुट्टी : पत्नी को मनाना है, 22 साल बाद जाना है ससुराल

Youth India Times
By -
0

एसपी ने इंसपेक्टर को दिया पांच दिन अवकाश
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले के रिट सेल में तैनात इंस्पेक्टर की पत्नी को 22 वर्ष से मायके में होली मनाने का मौका नहीं मिला। ऐसे में पति ने इन तथ्यों का हवाला देकर 10 दिन की छुट्टी देने की मांग की। एसपी ने पांच दिन का अवकाश देकर इंस्पेक्टर को रवाना कर दिया। एसपी कार्यालय के रिट सेल में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने तीन मार्च को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि 22 वर्ष से उनकी पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है। इसके कारण वह नाराज चल रही है और होली पर वह अपने मायके जाने के लिए जिद कर रही है।
वह मुझे भी साथ ले जाना चाहती है। ऐसे में अवकाश स्वीकृत कराने के लिए दबाव बना रही है। ऐसे में 10 दिन का अवकाश चार मार्च से स्वीकृत किया जाए। एसपी ने पांच दिन का अवकाश स्वीकृत कर दिया है। उनकी छुट्टी चार मार्च से लागू हो गई है। मालूम हो कि इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मैस के रुपये भुगतान को लेकर काफी लंबे समय तक मुकदमा लड़ा और जीत कर विभाग को अपने कर्तव्य के बारे में बताया था। जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद तत्कालीन एएसपी अजय प्रताप को लीगल नोटिस भेजकर चर्चा में बने रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)