आजमगढ़ः स्कूल प्रबंधक के घर चोरी में शामिल 2 आरोपी सहित 7 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गिरफ्तार बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर भी शामिल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद की पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित सात अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए लोगों से चोरी के जेवरात और असलहे भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में दो हिस्ट्रीशीटर भी शामिल बताए गए हैं।
शहर कोतवाली पुलिस ने प्रतिष्ठित स्कूल प्रबंधक एवं सरायमंदराज निवासी गौरव अग्रवाल पुत्र घनश्याम दास अग्रवाल के घर से बीते शिवरात्रि के दिन चोरी गए लाखों कीमत के आभूषणों की चोरी के मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मामा-भांजे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए आभूषण तथा गहने बेचकर खरीदी गई लक्जरी कार बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में लखनऊ में पढ़ाई कर रहे उत्कर्ष सिंह पुत्र अवधेश सिंह मूल निवासी ग्राम सिंहोरा थाना अतरौलिया हाल मुकाम प्रहलाद नगर थाना शहर कोतवाली तथा उसके मामा राहुल सिंह पुत्र सूर्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम हरिरामपुर थाना कंधरापुर को शुक्रवार की सुबह करतालपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को खतीबपुर नहर मार्ग पर चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर फखरेआलम उर्फ फखरू उर्फ लल्ली पुत्र बदरुद्दीन निवासी कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर को 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तारी अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर व गोवध निवारण अधिनियम समेत कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। इसी क्रम में कंधरापुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के पहलवानपुर गांव के समीप चेकिंग के दौरान थाने के टापटेन हिस्ट्रीशीटर मनीष मौर्य पुत्र स्व० इंदराज मौर्य निवासी ग्राम शाहपुर मौलानी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ कुल 21 संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। वहीं मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के इटैली तिराहे से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपित कुरेहरा तेजसिंह ग्राम निवासी धर्मराज पुत्र हरिश्चंद्र उर्फ चंदू राम को गिरफ्तार किया है। दीदारगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के करुई मोड़ से स्थानीय दुबावां ग्राम निवासी राममिलन पुत्र स्व० रमेश गौतम को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा है। रौनापार पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बनकटा (बाजार गोसाईं) के समीप एक अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पप्पू केवट पुत्र गूंगा केवट क्षेत्र के सरदौली गड़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया गांव का निवासी बताया गया है इसके खिलाफ भी गैंगस्टर तथा आबकारी एक्ट समेत कई मामले दर्ज बताए गए हैं। एक अन्य समाचार के अनुसार मुबारकपुर पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित स्थानीय पुसड़ा आईमा ग्राम निवासी राहुल चौहान पुत्र धर्मराज को शुक्रवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)