आजमगढ़ : विधायक निधि से होगी मेंहनगर तहसील में अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था
By -Youth India Times
Tuesday, February 07, 2023
0
रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। मेंहनगर तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ भवन के सन्निकट क्षेत्रीय विधायक ने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीन शेड अपने निधि से बनवाने की घोषणा की है। मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री के आमंत्रण पर सोमवार की शाम क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज एसडीएम संतरंजन के साथ अधिवक्ता संघ भवन पहुंची। विधायक एवं एसडीएम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच संघ के अध्यक्ष राजनाथ यादव ने विधायक से कहा कि अधिवक्ता खुले आसमान में बैठने को मजबूर हैं। तहसील बार के अध्यक्ष की बातों को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज ने कहा कि अधिवक्ता समाज के दर्पण हैं। वादकारी को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता हमेशा तत्पर रहते हैं। अधिवक्ता ही समाज के एक ऐसे दर्पण हैं जिनके कहने व विश्वास पर वादकारी सादे कागज पर हस्ताक्षर बना देता है। ऐसे में हम अधिवक्ताओ का सम्मान करते हैं। आप सभी को बैठने के लिए टीन शेड निर्माण कार्य कराए जाने में जो खर्च आएगा, सम्बंधित जेई से स्थलीय निरीक्षण कर धन आवंटित करने की घोषणा की है। इसी क्रम में एसडीएम संतरंजन ने कहा कि अधिवक्ता वादकारी के हित की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, ऐसे में इनके सम्मान में टीन शेड निर्माण कार्य मे जितनी ईंट लगेगी वह मै दूँगा। विधायक एवं एसडीएम द्वारा की गई घोषणा पर अधिवक्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। मंत्री श्यामबिहारी सरोज ने क्षेत्रीय विधायक व एसडीएम का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अधिवक्ता नागेंद्र सरोज, भानुमति सरोज, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, प्रमोद दुबे, राजबहादुर सिंह, विनोद सिंह, अशोक सिंह, पूर्व मंत्री अशोक यादव, रामजन्म सिंह, शोमनाथ यादव, राजबहादुर यादव समेत तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।