बोरे में भरकर युवक को जिंदा जलाया

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

अपहरण मामले में पुलिस को सूचना देने पर दिया घटना को अंजाम
आगरा। आगरा जिले में युवक को दिनदहाड़े जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना फतेहपुर सीकरी थाना के नगर सीकरी हिस्सा चार गांव की है। यहां के निवासी रामप्रसाद के बेटा लवकुश (20) गुरुवार की सुबह घर से रघुनाथ कॉलेज जाने के लिए निकला था। लेकिन, स्कूल नहीं पहुंचा। सुबह 11ः40 बजे परिजनों के फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बेटे के अपहरण की बात कही और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके कुछ देर बाद लोगों ने नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जला हुआ शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व लवकुश के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त लवकुश के रूप में की। शव को बोरे में भरकर जलाया गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)