आजमगढ़ : रंग लाया एसडीएम का प्रयास, आत्मदाह कार्यक्रम स्थगित

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
मेंहनगर-आजमगढ़। किसान समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा मेंहनगर तहसील मुख्यालय पर सोमवार को आत्मदाह की घोषणा को वापस लेना पड़ा। इसके लिए एसडीएम मेंहनगर संतरंजन का प्रयास रंग लाया।
कांग्रेस पार्टी के नेता व ग्राम पंचायत कटाई निवासी ओंकार सिंह सोमवार को पूर्व में निर्धारित तिथि और समय पर पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे मेंहनगर तहसील मुख्यालय पर पेट्रोल व माचिस लेकर क्षेत्र के किसानों के साथ पहुंचे। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। जब- जब किसानी का समय आता है तो समिति से खाद, नहरों से पानी गायब हो जाता है। वर्तमान समय में गेंहू फसल की दूसरी सिंचाई के लिए पानी की आस में किसान नहरों की तरफ देख रहा है। सबसे बड़ी समस्या किसानों के कड़े मेहनत से धान की उपज प्राप्त कर खाद्यान्न को बेचने के उपरांत फसल के भुगतान को लेकर है। अंगूठा न लगने की वजह से किसान क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं, वहीं कुछ किसान धान विक्रय न होने की दशा में विवश हैं। इन सब समस्याओं के निस्तारण हेतु कांग्रेस नेता ओंकार सिंह ने बीते सोलह फरवरी को एसडीएम कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि एक माह पहले क्षेत्र के किसान अपना धान किसान क्रय केंद्रों पर विक्रय किए जिसका भुगतान आज तक नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां दावा किया है कि किसानों का धान खरीद होने के बाद 72 घंटे में भुगतान कर दिया जायेगा लेकिन सरकार का दावा हवा- हवाई रह गया। कांग्रेस नेता आत्मदाह के लिए चेतावनी दी कि एक घण्टे शेष रह गया है, ठीक दो बजे वह परिसर में आत्मदाह करेंगे। पूर्व घोषणा की जानकारी इसी बीच एलआईयू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रजापति ने एसडीएम को घटनाक्रम से अवगत कराया। सभास्थल पर पहुंचे एसडीएम संतरंजन ने कांग्रेस नेता से कहा कि आपकी जो भी माँगे हैं उनसे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही बताया कि पीसीएफ को चार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उस धनराशि से किसानों को अविलम्ब भुगतान कराया जाएगा। रही बात जिन किसानों के धान खरीदारी का अंगूठा नही लगा है इस संबंध में पीसीएफ से बात कर यथा शीध्र समस्या का निदान करा दिया जाएगा। इसी बीच एलआईयू इंस्पेक्टर ओमकार सिंह ने मौके पर थैले में रखा पेट्रोल व माचिस कब्जे में लेकर उसे एसडीएम को सुपुर्द कर दिया। अंत में कांग्रेस नेता को आत्मदाह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। श्री सिंह ने चेताया कि किसानों के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार किया तो हम नही मानेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, विनय सरोज, राजेंद्र सिंह, अरुण पाठक, सिकन्दर,रवींद्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)