आजमगढ़ : कुएं में मिला लापता हुई विवाहिता का शव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के पूर्वी सिवान में स्थित कुएं से शुक्रवार की सुबह दो दिन पूर्व मायके से लापता हुई विवाहिता का मिलने से इलाके में हलचल मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेवसीपुर गांव निवासी श्यामनाथ यादव ने पिछले नवंबर माह में अपनी पुत्री वंदना की शादी गंभीरपुर क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में की थी। एक माह पूर्व वंदना ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। परिवार वालों के अनुसार मायके में रह रही वंदना ससुराल से आने के बाद मानसिक तनाव से जूझ रही थी। बुधवार की रात वंदना परिजनों के साथ भोजन कर सोने गई लेकिन सुबह उसे बिस्तर से गायब देख परिजन अवाक रह गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो मेंहनगर थाने में विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिवार के लोग अपने स्तर से लापता हुई वंदना की तलाश में जुटे थे कि शुक्रवार की सुबह गांव के सिवान में स्थित कुएं में महिला का शव देखे जाने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। परिवार के लोगों ने मृतका की पहचान वंदना के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में कयासों का दौर जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)