आजमगढ़ : बिजली चोरी में भट्ठा संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। शासन और विद्युत विभाग के सख्त आदेश पर विद्युत अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपखण्ड कार्यालय विद्युत 33/11 के अभियन्ता ग्रामीण द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायत महुवारा में बकायेदारों और केवाईसी ऑनलाइन अपडेट के उद्देश्य से मुहल्ला-मुहल्ला चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान महुवारा गांव में एबीएस मार्का ईंट भठ्ठा व 999 मार्का ईंट भठ्ठा पर बिना विद्युत कनेक्शन कराये चोरी से भारी लोड के साथ विद्युत चोरी की जा रही थी। अभियन्ता विद्युत ग्रामीण मनीष कुमार द्वारा भठ्ठा संचालक से कागजात मांगा गया तो वे कोई भी कागज उपलब्ध नहीं कर पायें। दोनों भट्ठा संचालकों सन्तोष कुमार यादव पुत्र जगधारी यादव और अभिषेक सिंह पुत्र विजय प्रताप के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं दूसरी तरफ पोल्ट्री फार्म संचालक घनश्याम राजभर पुत्र मुरली राजभर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
नगर क्षेत्र में अभियन्ता विद्युत निखिल शेखर सिह के नेतृत्व में मिर्चा मंडी सहित घास मंडी क्षेत्र के मुहल्लों में चेकिंग अभियान के तहत बकायेदारों, केवाईसी अपडेट कराने के दौरान मीटर के पास से बाईपास तार जोड़कर विद्युत चोरी करते पाया गया। चार विद्युत उपभोक्ता शाहनवाज पुत्र वलिम, बेबी पत्नी मंजू, मनोज गुप्ता पुत्र श्रीचंद, अबुशाद पुत्र मजीद के खिलाफ विद्युत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस अभियान में पंकज, प्रशान्त, आशीष पाल, आशीष, रमाकान्त, इम्तेयाज, राजकुमार, रूपेश राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)