आजमगढ़ : कैम्प लगा आनलाइन अपलोड किए गए बिजली के कनेक्शन
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Wednesday, February 08, 2023
0
रिपोर्ट -आरपी सिंह आजमगढ़। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुपालन में विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन आनलाईन अपलोड किए जाने की प्रक्रिया जिले में भी शुरू हो गई है। इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को सहूलियत दी जा रही है। इसी क्रम में फूलपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय अंतर्गत कार्यरत अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फूलपुर क्षेत्र में अवर अभियंता नगर एवं ग्रामीण द्वारा कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्तावो के कनेक्शन ऑन लाइन अपलोड कराए गए। साथ ही विद्युत विच्छेदन तथा मुकदमा दर्ज कराने सहित राजस्व वसूली भी की गई। बुधवार को फूलपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा क्षेत्र के जगदीशपुर ग्रामसभा के राजस्व गांव पाण्डेय का पूरा गांव में लगाए गए कैम्प में पचास उपभोक्ताओं के कनेक्सन ऑनलाइन अपलोड किए गए। इस दौरान सत्ताईस बकाएदारों का विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। नगरीय क्षेत्र के अवर अभियन्ता निखिल शेखर सिंह द्वारा ऊदपुर ग्राम सभा में कैम्प लगाकर बीस विद्युत कनेक्सन अपलोड कराए गए तथा आठ बकाएदारों के विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई के साथ ही एक उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। गद्दोपुर विद्युत सबस्टेसन क्षेत्र के पल्थी बाजार में अवर अभियन्ता छोटेलाल यादव द्वारा कैम्प लगा पंचानबे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्सन अपलोड कराया गया और बारह बकाएदारों के कनेक्सन काटे गए साथ ही बकाएदारों से एक लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार ने बताया ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर उपभोक्ता पहचान पखवाड़ा अभियान के तहत अभियंताओं के नेतृत्व में गांवों में कैम्प लगाया जा रहा है।