आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की हुई मौत
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Friday, February 03, 2023
0
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के करीमुद्दीनपट्टी परसहां गांव निवासी शिक्षिका सुनीता मौर्या (38) बुधवार को स्कूटी से स्कूल गई थी। शाम चार बजे वह पति विक्रम मौर्या (42) के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। सिधारी थाना अंतर्गत आरटीओ कार्यालय के पास स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षिका दो बच्चों की मां थी। वह सिधारी के मुड़ा में किराये पर कमरा लेकर परिवार संग रहती थीं।