मऊ : बाउण्ड्रीवाल तोड़कर जबरदस्ती करवाया जा रहा निर्माण

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत रुक्कुनपुर निवासी मिट्ठू इंद्रावती व बसन्ती ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया है कि भूमि मौजा रूक्कुनपुर, परगना व तहसील-मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद-मऊ में स्थित गाटा सं0 156 रकबा 190 एयर प्रार्थीगणण की भूमिधरी की भूमि है। तथा प्रार्थीगण की भूमिधरी भूमि 156 से सटे उत्तर तारा पत्नी रामपाल का गाटा सं0 155 रकबा 9 एयर बैनामा से अर्जित की गयी भूमि है। जिसकी 3 फुट बाऊंड्री थी जो खम्भे से 2 कड़ी पूरब थी। उक्त तारा पत्नी रामपाल द्वारा बैनामा ली गयी भूमि गाटा सं0 155 बन्दोबस्ती रकबा 9 एयर / 22 कड़ी है। किन्तु उनकी भू-चित्र अधिक रकबा 16 एयर का बनाया गया है। जिसका अनुचित लाभ लेते हुए तारा पत्नी रामपाल द्वारा प्रार्थीगण की भूमि गाटा सं0 156 में घुसकर तथा उनके बैनामा नम्बर के पश्चिम स्थित मुख्य मार्ग गाटा सं0 154 तथा उत्तर सड़क गाटा सं0 112 तीनों नम्बरों मे अतिक्रमण करते हुए बाऊंड्रीवाल को तोड़कर मुख्य मार्ग के खड़न्जे मे अपने बैनामे की भूमि को शामिल करके मकान निर्माण कराया जा रहा है। गांव के किसी अन्य के शिकायत पर लेखपाल द्वारा मौके की पैमाइस की जाने के पश्चात पता चला कि उक्त तारा द्वारा प्रार्थीगण की भूमिधरी की भूमि मे घुसकर अपने मकान का निर्माण किया जा रहा है। जो पूरी तरह से अवैध है। जिसका निर्माण रुकवाने के लिए पीड़ित में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)