कोतवाली पहुंची दो सहेलियां, शादी करने की जिद पर अड़ीं

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

बरेली। समलैंगिक युवतियां फेसबुक पर दोस्ती के बाद घर छोड़कर लिव इन में रहने लगीं। उनकी मोहल्ले वालों को पता लगी तो शनिवार शाम पुलिस को सूचना दे दी गई। इसके बाद दोनों खुद ही कोतवाली पहुंच गईं और खुद को बालिग बताते हुए शादी की जिद पर अड़ गईं। पुलिस ने दोनों के परिजन को बुलाया है।
एक युवती कोतवाली क्षेत्र और दूसरी उन्नाव की निवासी है। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच करीब सात वर्ष फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई। बातचीत आगे बढ़ी और उनकी दोस्ती प्रेम- प्रसंग में बदल गई। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। बातचीत के बाद उन्नाव निवासी युवती करीब छह माह पूर्व घर छोड़कर बरेली आकर कोहाड़ापीर में किराये पर कमरा लेकर रहने लगी। कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने भी घर छोड़ दिया और दोनों लिव इन में रहने लगीं।
उनके हावभाव देखकर शनिवार को एक पड़ोसी ने यूपी 112 पर पुलिस कबफोन करके दोनों के समलैंगिक होने की जानकारी दी। पुलिस वहां पहुंची तो दोनों खुद ही कोतवाली चली आईं। दोनों ने पुलिस से कहा कि उनके घर वालों को बता दिया जाए कि वे शादी करके साथ रहना चाहती हैं। दोनों ने खुद को बालिग भी बताया। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि दोनों युवतियों के परिजन को सूचना दे दी गई है। बरेली वाली युवती के परिजन आ गए हैं। उन्नाव वाली के परिजन आने पर बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)