आजमगढ़ : विवादित भूमि पर जबरन निर्माण करा रहा सिपाही

Youth India Times
By -
0

पीड़ित ने लगाई एसपी से गुहार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के रहने वाले दलित व्यक्ति ने मुकामी थाने पर तैनात सिपाही द्वारा विवादित भूमि पर जबरन निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है।
मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर ग्राम निवासी दलित राजेन्द्र पुत्र चंद्रदेव ने एसपी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है कि गांव में हुई चकबंदी प्रक्रिया के दौरान उसके नाम भू -अभिलेख में दर्ज भूमि को गांव के ही विपक्षी जहीर ने अपना बताकर उसे विक्रय कर दिया है। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित ने उपसंचालक चकबंदी न्यायालय में वाद दाखिल किया,जिसकी सुनवाई करते हुए संबंधित न्यायालय ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया लेकिन मुबारकपुर थाने में तैनात आरक्षी द्वारा विपक्षी का पक्ष लेते हुए उक्त विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इस मामले में एसडीएम सदर के यहां शिकायत करने पर वहां भी उपसंचालक चकबंदी के आदेश को बरकरार रखने का आदेश दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि जब वह कागजात लेकर उक्त सिपाही से मिला तो सिपाही ने कागजातों को फेंक दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित को थाने से भगा दिया। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)