आजमगढ़ : मजदूर के घर सेंध लगाकर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ
By -यूथ इंडिया टाइम्स
Tuesday, February 21, 2023
0
मकान के पीछे की ईंट निकाल फिल्मी स्टाइल में की चोरी आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपर दाऊद गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में पीछे से सेंध काट कर चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। शेखपुर दाऊद गांव निवासी छट्टू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के पीछे से सेंध काट कर अंदर घुसे और लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को हुआ। पीड़ित छट्टू के अनुसार उसकी पांच बेटिया है और सभी की शादी हो चुकी है। एक बेटी पति के साथ दिल्ली जा रही थी तो अपने जेवरात वह मायके में रख कर गई थी। इसके अलावा बिजली का बकाया जमा करने के लिए वह घर में 35 हजार रुपये नकद जुटा कर रखा था। चोर बेटी के जेवरात व बिजली बिल के रखे 35 हजार नकद उठा ले गए। बेटी के चोरी हुए जेवरातों की कीमत छट्टू से लगभग दो लाख रुपये बताया है। घटना के बाबत पीड़ित ने निजामाबाद थाने में तहरीर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।