आजमगढ़ : एसडीएम ने सुलझाया रास्ते का विवाद, ग्रामीणों में हर्ष

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। पीड़ितों की फरियाद सुन उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण कर न्याय दिलाने में विश्वास रख जनमानस में अपनी छाप छोड़ने वाले एसडीएम मेंहनगर संतरंजन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गतवा गांव में दो पक्षों के बीच कई वर्षों से चल रहे रास्ते के विवाद को मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों की सहमति से बंद रास्ते को बहाल करा दिया। एसडीएम की इस कार्यशैली से गांव के लोगों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
मेंहनगर तहसील परिसर में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम संतरंजन के समक्ष गतवा गांव निवासी सितारा देवी पत्नी सतीश कन्नौजिया ने रास्ते के विवाद से संबंधित शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। शिकायतकर्ता की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने मौके पर जांच करने का मन बनाया और राजस्व टीम के साथ ही थाना प्रभारी तरवां बसंत लाल को मौके पर चलने का निर्देश दिया। यह निर्णय एसडीएम ने तब लिया जब उन्हें जानकारी हुई कि इस विवाद को सुलझाने के लिए तत्कालीन नायब तहसीलदार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर विवाद के निस्तारण की कोशिश कर चुके हैं। बुधवार की दोपहर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने स्थलीय जांच के दौरान पाया कि दूसरे पक्ष के बालचंद पुत्र बेचन कन्नौजिया द्वारा रास्ते को अवरूद्ध किया गया है। दोनों पक्षों को बुलाकर एसडीएम ने आपसी सहमति से इस विवाद को निपटा कर अवरुद्ध रास्ते को बहाल करा दिया। वर्षों से बंद इस रास्ते के खुल जाने की जानकारी पाकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने एसडीएम संतरंजन की न्याय प्रणाली की प्रशंसा लोग मुक्त कंठ से करते नजर आए। इतना ही नहीं गतवा गांव में रास्ते का विवाद सुलझाने के बाद एसडीएम राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के बीबीपुर गांव में जा धमके। यहां भी उन्होंने आपसी सहमति से नाली का विवाद सुलझा कर गांव के लोगों की वाहवाही बटोरी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)