मऊ : बर्खास्त अध्यापक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

Youth India Times
By -
0

एक ही साल दो डिग्री हासिल कर नौकरी करने का आरोप
रिपोर्ट-संजीव राय
मुहम्मबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोठिय में तैनात सहायक अध्यापक द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने की शिकायत की जांच कराई गई ।जांच में शिकायत सही पाई गई । बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर बर्खास्त अध्यापक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोप है कि मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवकली देवला गांव निवासी रोहित गुप्ता पुत्र रामविलास गुप्ता ने एक ही साल एक सत्र में एमएससी और बीटीसी की परीक्षा संस्थागत रूप से उत्तर किया है ।इस दस्तावेज के आधार पर वह शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर लिया और वर्तमान में मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के कोठिया प्राथमिक विद्यालय पर तैनात थे। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त के संबंध में शिकायत की गई तो विभाग द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच में रोहित कुमार द्वारा एक ही साल एमएससी और बीटीसी उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र सही पाया गया। इस आधार पर विगत 20 फरवरी को जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रोहित की सेवा समाप्त कर दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार की तहरीर पर उक्त अध्यापक के खिलाफ धारा 419 और 420 आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)