मऊ : कम वसूली पर मार्च महीने में अभियान चलाकर वसूली बढ़ाने के दिए निर्देश

Youth India Times
By -
0

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि माह जनवरी में कुल लक्ष्य 62.15 करोड़ के सापेक्ष 22.95 करोड़ राजस्व की वसूली हुई है, जो कुल लक्ष्य का 36.93 प्रतिशत है।यह पूरे वर्ष के दौरान माहवार वसूली में सबसे कम है। एम.ओ.यू. लक्ष्य के अनुसार जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 24.72 करोड़ के सापेक्ष 22.95 करोड़ की वसूली हुई, जो कुल लक्ष्य का 92.84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1 लाख19 हजार 554 नेवर पेड उपभोक्ता हैं, जिनमें से कार्यवाही के दौरान 23 हजार 622 लोगों का कनेक्शन काटा गया। बैठक के दौरान ही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली हेतु पूरे जनपद में जनवरी माह के शुरू से अब तक 40 हजार 362 उपभोक्ताओं से बात कर वसूली का प्रयास किया गया।
माह जनवरी में राजस्व वसूली की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।इस हेतु उन्होंने अधीक्षण अभियंता को समस्त आरसी को तहसीलों पर उपलब्ध कराते हुए तहसीलदार एवं एसडीओ की टीम बनाकर मार्च महीने में अभियान चलाते हुए वसूली बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्युत एवं राजस्व विभाग में समन्वय स्थापित करते हुए एक कामन प्रोग्राम बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने बड़े बाकायदारो की वसूली पर विशेष जोर देने को कहा, जिससे राजस्व में वृद्धि की जा सके। इसके अलावा उन्होंने छोटे बकायेदारों के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से बचने को भी कहा। बुनकरो से बकाया वसूली की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को बुनकरो के साथ बैठक कर शासन की नीतियों से अवगत कराते हुए वसूली करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)