आजमगढ़ : नशे की हालत में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी को कड़ी चेतावनी

Youth India Times
By -
0


यूपी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित मिले आठ कक्ष निरीक्षक निलंबित
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से जिले में शुरू हो गई। इस दौरान परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले आठ कक्ष निरीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होने के लिए आए परीक्षार्थी को नशे की हालत में देख उसे सख्त चेतावनी दी गई।
गुरुवार को प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सुबह 8ः00 से 11ः15 बजे तक थी और दूसरी पाली दोपहर 2ः00 से सायं 5ः15 तक होगी। पहले दिन की परीक्षा की प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी प्रारंभिक व हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर 8 कक्ष निरीक्षकों के नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का निर्देश एडी बेसिक व प्रभारी डीआईओएस मनोज मिश्रा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कुछ स्थानों पर आवाज रिकार्ड नहीं हो सकी जिसकी वजह इंटरनेट बाधित होने की समस्या बताई गई। शहर के भी कुछ परीक्षा केंद्रों पर इस प्रकार की कमी नजर आई। वहीं एक परीक्षा केंद्र पर शराब के नशे में पहुंचे परीक्षार्थी को कड़ी चेतावनी दी गई। इसके अलावा कई स्थानों पर परीक्षार्थियों की फोटो और नाम भी त्रुटियां पाई गईं जिसे दुरुस्त किया गया। फिलहाल कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। वहीं परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की कवायद में जुटे एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाए गए कंट्रोल रूम में पहुंच कर व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में एडीएम प्रशासन ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है। बता दें कि परीक्षा के लिए आजमगढ़ में 326 केंद्र बनाए गए हैं, जो सीसीटीवी से युक्त हैं। परीक्षा नकल विहीन व शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुपर मजिस्ट्रेट के आलावा 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 326 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)