आजमगढ़ : मंदिर को निकली किशोरी लापता

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या की जताई आशंका
एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी 18 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे शिवरात्रि की पूजा के लिए पूजन सामग्री लेकर भंवरनाथ मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली। देर शाम तक वह अपने घर वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। मामले में किशोरी के परिजनों ने कंधरापुर थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र शाहपुर मौलानी निवासी राजिक पुत्र अज्ञात तथा उसके परिवार वाले उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया, जब हम लोग राजिक के घर पहुंचे तो उसके घर पर ताला बंद मिला। किशोरी के परिजनों ने आशंका व्यक्त कि लव जिहाद के नाम पर उसकी पुत्री का बलात्कार के बाद हत्या की जा सकती है। इस संबंध में कंधरापुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर राजिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए कार्रवाई में जुट गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)