पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की 61 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

Youth India Times
By -
0

पुलिस-प्रशासन की 8 टीमें लगाई गई थी
3 दिनों में 66 जगहों पर हुई जब्ती की कार्रवाई
ललितपुर। ललितपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रशासन उनकी बहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक सहित चार परिजनों की तीन दिन से की जा रही संपत्ति कुर्क के अंतिम दिन 61 करोड़ से अधिक की कुर्की। डीआईजी झांसी ने बताया कि तीसरे दिन पुलिस व प्रशासन की आठ टीमों ने एक साथ जिले के अलग अलग 66 स्थानों पर पहुंच कर संपत्ति जब्त की है। यह ललितपुर के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
डीआईजी झांसी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक द्वारा गैंग बनाकर अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक, जितेन्द्र खटीक व बहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जय श्री खटीक के साथ मिलकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की। रमेश खटीक पर गैंगस्टर सहित 11 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन से रमेश खटीक की अवैध संपत्ति को पुलिस व प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा रहा था। जिसमें जिले के 66 स्थानों पर मकान, खाली प्लाट, फार्म हाऊस की कुल 61 करोड़ 2 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया है।
मंगलवार व बुधवार को 30 स्थानों पर 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी थी, गुरुवार को जिला व पुलिस प्रशासन की 8 टीमों द्वारा 36 स्थानों पर पहुंचकर कुर्क किया गया। खाली पड़े प्लाटों पर बोर्ड लगा दिये गये हैं। डीआईजी ने बताया कि गैंग लीडर रमेश खटीक पुत्र मटरू लाल पर गैंगस्टर के तहत 14/1 के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि बैंक में 12 लाख 6 हजार 71.34 रुपये के खाते सीज किये गये हैं।
इसके अलावा उनकी लग्जरी गाडिय़ां सहित अन्य वाहन जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 43 हजार रुपये की वाहन के अलावा 60 करोड़ 98 लाख 44 हजार 319 रुपये की अचल संपत्ति को जब्त किया गया। पुलिस उनके सुभाषपुरा, बड़ापुरा, नदीपुरा व कटरा बाजार, महरौनी स्थित आवास कुर्क किये है। इसके अलावा जुगपुरा में खाली पड़े 20 प्लाट, सदनशाह तहसील के पास खाली पड़ा प्लाट, हाइवे स्थित नवीन गल्ला मंडी के पीछे फार्म हाऊस के अलावा अन्य कुर्क किये गये हैं।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, महरौनी क्षेत्राधिकारी रक्षपाल, तालबेहट क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आवेश खान, उप जिलाधिकारी तालबेहट, महरौनी के अलावा सभी तहसीलों के तहसील, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं जांच अधिकारी थानाध्यक्ष जाखलौन राजा दिनेश प्रताप सिंह द्वारा कुर्की की कार्रवाई की।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक पर धोखाधड़ी, मारपीट व गैंगस्टर जैसे 11 मामले दर्ज हैं। रमेश खटीक हाल में जमानत पर रिहा चल रहे हैं। उनकी बहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री खटीक, पुत्र जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक, जितेन्द्र खटीक पर धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज हैं। फर्जी अभिलेख तैयार कर लोगों के जमींन को हड़प लेने के आरोप हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)