आजमगढ़ : नार्मल डिलवरी से महिला ने जन्मे 4 बच्चे

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0

पंचायत सहायक की पत्नी है महिला, ग्लोबल हॉस्पिटल में हुई डिलवरी
आज़मगढ़। आज़मगढ़ शहर स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में 26 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार की रात चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें तीन पुत्रियां व एक पुत्र शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिला ने सामान्य प्रसव के दौरान चारो बच्चों को जन्म दिया। नवजात शिशुओं का वजन लगभग 800 ग्राम है, बिना आपरेशन के चार बच्चों का जन्म होना जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला लक्ष्मी सिधारी क्षेत्र के मितालीपुर गाँव की निवासिनी है, उसके पति विक्की पंचायत सहायक है। इस बावत डा0 डॉ. शिप्रा सिंह ने बताया कि सामान्य डिलीवरी के माध्यम से महिला से बच्चे पैदा कराना चिकित्सक की प्राथमिकता होती है, अल्ट्रासाउंड एवं रिपोर्ट के आधार पर इस केस में भी बिना आपरेशन के डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया था जो कि सफल रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)