आजमगढ़ : एक और मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हुआ घायल

Youth India Times
By -
0

विभिन्न जिलों में करीब 21 आपराधिक मामले हैं दर्ज, एक बदमाश मौके से फरार
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद में फिर हुई एक मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश पर विभिन्न जिलों में करीब 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बदमाश के पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।
फूलपुर पुलिस द्वारा आज 10.30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पचीस हजार का इनामिया अपराधी अपने सहयोगी के साथ सफेद इस्कार्पियो गाड़ी से मुड़ियार गांव होते हुए निजामाबाद मार्ग से कहीं जाने वाला है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह दो टीम बनाकर मुड़ियार गांव की तरफ निजामाबाद रोड से आगे बढ़े, वहीं सब इस्पेक्टर विपिन सिह दूसरी टीम मुड़ियार गांव की तरफ से अपराधियों का पीछा करते हुए आगे बढ़ रहे थे। अपराधियों और थाना प्रभारी अनिल सिह का आमना सामना मुड़ियार निवासी अब्दुल्लाह के आम के बगीचे के पास हो गया। आगे पीछे दोनों तरफ से पुलिस देख अपराधी अपनी गाड़ी बाये बागीचे में घुमाकर गाड़ी से उतर पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करने लगे। पुलिस दल द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। पीछे से आ रही दूसरी टीम के सब इस्पेक्टर के ऊपर फायर करते हुए एक अपराधी फसलों की आड़ लेता हुआ मौके से भाग निकला। वहीं दूसरा अपराधी जिसका नाम वाकिफ है पुलिस इस्पेक्टर की गोली से घायल हो गया, जिसे पुलिस इस्पेक्टर की टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन खाली खोखा, एक बैरल में भरा जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ। घायल बदमाश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। घायल अपराधी वाकिफ पुत्र कलाम निवासी नियॉउज फूलपुर पर गोरखपुर, संतकबीर नगर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर सहित जिले में सब 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। देवगांव कोतवाली से इस पर पचीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)