आजमगढ़ : 24 घंटे के भीतर फिर चोरों ने मचाया ताण्डव

Youth India Times
By -
0

दो घरों से 10 लाख के गहने सहित नकदी की चोरी
डाग स्क्यावड टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई सबसे बड़ी सनसनीखेज चोरी की वारदात में पुलिस जहां चोरों का सुराग लगाने में नाकाम रही वहीं फिर इसी अंदाज में थाना क्षेत्र के बनवारी पट्टी गांव में चोरों ने फिर दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे दी। प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये आदेश ‘जनता घरों में अब चैन की नींद सोयेगी मेरी पुलिस उसकी रखवाली करेगी’ का अब कोई मतलब नहीं दिख रहा है।
बताते चलें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के गनपतपुर मिश्रौलिया गांव में सोमवार को हौसला बुलन्द चोरों ने एक ही रात्रि में अगल-बगल के दो घरों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला, जिसका पुलिस ने अभी कोई सुराग भी नहीं लगा पाया वहीं मंगलवार की रात बनवारी पट्टी गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बना कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। क्षेत्र के बनवारी पट्टी गांव में चन्द्रजीत यादव पुत्र स्व0 राम सम्हारे तथा कल्पनाथ यादव पुत्र लालचंद के घर मे पीछे के रास्ते घर मे घुसकर चोर नगदी समेत लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए। परिजनों द्वारा स्थानीय थाने पर सूचना दी गई। मौके पर थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह तथा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर घटना के छानबीन में जुट गई। पीड़ित चंद्रजीत यादव ने बताया कि पीछे के रास्ते चोर घर में घुसे और लगभग 5 लाख के जेवरात व 25 हज़ार नगदी की चोरी हुई है। वहीं कल्पनाथ यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि 1ः00 से 2ः00 के बीच में लगभग 4.5 लाख रुपए के गहने व 70 हज़ार नगदी चोरी की गई है। जिसकी स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी गयी है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)