मऊ: सड़क हादसे में आरपीएफ कांस्टेबल की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-संजीव राय

मऊ। सोमवार की सुबह सड़क हादसे में आरपीएफ कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गौरतलब है कि दक्षिणटोला थाना के गांव बैजापुर निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार राय पुत्र त्रिभुवन राय रेलवे विभाग इंदारा में आरपीएफ में कांस्टेबल की पद पर तैनात था। सोमवार की सुबह 8 बजे इंदारा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करने के लिए घर मऊ से निकले थे कि मऊ भीटी ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। टक्कर लगने से हादसे में रेलवे कांस्टेबल सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी करते हुए इंदारा आरपीएफ प्रभारी एचएन तिवारी को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ मऊ, इंदारा प्रभारी व इंस्पेक्टर मौके पर पहुँचकर हादसे की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। बाद में परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण समेत परिजन जिला अस्पताल पहुँच गए। बेटे की वियोग में माँ गीता राय समेत बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग ढांढस बांधने में लगे थे। बुजुर्ग माँ बेटे के वियोग में बार बार बेहोश हो जा रही थी। बता दें कि कांस्टेबल राकेश राय बुनकर कालोनी के पीछे मकान बनवाकर रहते थे यही से ड्यूटी पर आना जाना होता था। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)