आजमगढ़ : आवास से वंचित ग्रामीणों ने किया हरैया ब्लाक का घेराव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आवास की पात्रता सूची से नाम कटने पर खैरघाट ग्रामसभा से दर्जनों की संख्या में आए ग्रामीणों ने शुक्रवार को हरैया ब्लाक मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं व पुरुषों का आरोप है कि हरैया ब्लाक के ग्रामसभा खैरघाट में कुल 53 लोगों के नाम जांच के उपरांत पात्रता सूची में शामिल किए गए थे। क्षेत्रिय ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मात्र 12 लोगों को पात्र बताकर आवास की सूची ब्लाक मुख्यालय को भेज दी गई, जबकि शेष 41 का नाम पात्रता सूची से बगैर जांच के हटा दिया गया। पात्रता सूची से नाम कट जाने की जानकारी जब ग्रामसभा के लोगों को हुई शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जिसमें पुरुष व महिला सभी शामिल थे लोग हरैया ब्लाक मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम लोगों को कभी आवास मिला ही नहीं था और जब मिला तो बगैर जांच पड़ताल किए सूची से नाम काट दिया गया। हम लोग आवासीय सुविधा के लिए पात्र पाए गए हैं तो आखिर सूची से पात्रों का नाम कौन काटा हम लोगों को नहीं पता। अब अधिकारी मौके पर चलें और जिनका- जिनका नाम कटा है उनकी जांच करें। यदि हम लोग पात्र हैं, तो हमको आवास मिलना चाहिए। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में इस बात का जवाब देने के लिए कोई जिम्मेदार मुंह खोलने को तैयार नहीं दिखा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)