मऊ: आग की चपेट में आने से दुकान जलकर राख

Youth India Times
By -
0

गरीब की आजीविका छीनी, परिवार सदमे में
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भातकोल गांव मे देर रात्रि उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विनोद गोंड़ की चाय की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। और देखते ही देखते आग दुकान को आगोश में लेकर जलाकर राख कर दी। और दुकान में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार को तब पता चला जब दुकान में आग लग कर विकराल रूप धारण कर ली तो बगल की दुकान में सो रहे एक व्यक्ति ने दुकानदार को सूचित किया। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। और आग बुझाने में लग गए । आग काबू न होने पर दुकानदार ने आग लगने की शोर मचाया तो तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक आग बुझाते तब तक दुकान पूरी तरह से आग के आगोश में आ गया था और दुकान जलकर राख हो गई।
चाय की दुकान का दुकानदार विनोद गोंड़ ने बताया कि प्रतिदिन की भाँति मैं देर रात्रि 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया और खा पीकर सो गया था। लेकिन देर रात 1 बजे दुकान के बगल में सो रहे एक दुकानदार ने मेरे मोबाइल पर फोन किया कि आपकी दुकान के मड़ाई में आग लग गई है। और मडई तेजी से जल रही है तो मैं अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान की मड़ई तेजी से जल रही है। आग पर काबू नहीं पाया पाया तो शोर मचाया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। और बाल्टी बाल्टी पानी फेंकने लगे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। जिसमें हजारों के सामान भी जलकर राख हो गए हैं। यही एक दुकान मेरी रोजी-रोटी का सहारा थी, लेकिन आग लग जाने से समस्या बन गई है की अब घर का भरण पोषण कैसे चलेगा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)