किशोरी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

Youth India Times
By -
0

चचेरी बहन को छोड़ा, आरोपी युवक फरार
भदोही। भदोही जिले कांतिरामपुर गांव में एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद चचेरी बहन को छोड़ दिया। किशोरी अपने घर के पास खेत में शौच करने गई थी। उसी दौरान उसको गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या की वजह क्या है। जानकारी के मुताबिक सुरियावां के बिंदनगर कांतिरामपुर निवासी सुनील कुमार बिंद की 16 वर्षीय पुत्री अनुराधा अपनी चचेरी बहन निशा के साथ बुधवार की देर शाम शौच के लिए गई थी। आरोप है कि वहां पहले से ही घात लगाए बैठा मीनापुर निवासी अरविंद उर्फ पंचू विश्वकर्मा ने किशोरी की कनपटी पर बंदूक सटाकर हमला कर दिया। जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी फरार हो गया।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी चचेरी बहन निशा बदहवास होकर घर पहुंची और घर वालों को घटना की जानकारी दी। जिससे परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। परिजन आनन-फानन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। किशोरी इंटर की छात्रा थी। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)