आजमगढ़ : अब जहानागंज में हुआ अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश

Youth India Times
By -
0

प्रतिबंधित मांस बरामद, एक गिरफ्तार, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में अभी पिछले दिनों पुलिस ने अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत अन्य कई मांस कारोबारियों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस एवं गोवंशों की बरामदगी की थी कि बुधवार की रात जहानागंज थाने की पुलिस ने स्थानीय कस्बे में ईदगाह के समीप चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी कर गोमांस कारोबार का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस एवं पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके पर मौजूद छह अन्य कारोबारी पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जहानागंज थाने पर तैनात दरोगा संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात करीब नौ बजे कस्बे में स्थित ईदगाह के उत्तर पोखरे के पास दबिश दी। छापेमारी के समय कुछ व्यक्ति जो गोकशी कर रहे थे पुलिस देख पोखरे की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि छह अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये। मौके पर पकड़ा गया शाह आलम उर्फ लैला पुत्र हन्नान स्थानीय ग्राम बरहतीर जगदीशपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि भागने वाले व्यक्तियों में जावेद उर्फ कल्लू पुत्र एकबाल, नूर आलम पुत्र मु०नईम, सलाऊ पुत्र मु० सेराज निवासीगण बरहतीर जगदीशपुर शामिल हैं जबकि तीन अन्य व्यक्तियों का नाम पता नहीं जानता हूँ। पुलिस ने पोखरे के बगल से एक कुंतल प्रतिबंधित मांस, ठीहा, चापड़, तराजू व बाट आदि बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त समेत सात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)