आजमगढ़ : किसानों की आय दुगुनी से ज्यादा करने पर हो रहा है कार्य-कृषि मंत्री
By -
Saturday, January 28, 2023
0
10 हजार एफपीओ बनाने की योजना, देश के छोटे व मझौले किसानों को मिलेगी सुविधाएं
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमारे किसान भाई बधाई के साथ प्रशंसा का भी पात्र है, क्योंकि उसने कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन के वक्त भी बेहतर भूमिका का निर्वहन किया, उन्होंने फसल की पैदावार जारी रखा जिससे कि देश में कोई भूखा नही सोया । श्री तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद का काम संभालने के बाद सुशासन की दृष्टि से बहुत जोर दिया गया है। इस दिशा में सभी मंत्रालयों ने कदम आगे बढ़ाए हैं। इसी क्रम में कृषि मंत्रालय ने भी कार्य किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक हजार मंडिया राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (ई-नाम) से जुड़ चुकी है और 4 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक के जिन्सों का व्यापार किया जा चुका है, जिसका मूल्य 1.20 लाख करोड़ रू. है। सरकार का उद्देश्य आम किसानों व व्यापारियों को पारदर्शिता के साथ सुविधाएं देना है, उम्मीद है कि इस काम को और बेहतर बनाने की दिशा में काम होता रहेगा।।
Tags: