आजमगढ़: चतुर्थी पर घर घर पूजे गए सिद्धि विनायक

Youth India Times
By -
0

बड़ा गणेश मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। माघ चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को हिंदू धर्म के प्रथम देव के रूप में विख्यात भगवान गणपति की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की गई। इस मौके पर शहर के मातबरगंज स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर सिद्धि विनायक के दर्शनार्थ मानो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा हो। सुबह से ही मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जो क्रम शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा। फूल-माला और विद्युत झालरों से सुसज्जित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह मंदिर का कपाट खुलने पर महंथ राजेश मिश्रा के हाथों गजानन की पूजा एवं आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के द्वार खोल दिए गए। मंदिर के बाहर माला फूल और मिष्ठान की दुकानें सज गई थीं। आस्थावान भक्तों ने गणपति बप्पा के चरणों में दूर्वा (दूब घास) व गेंदा फूल की माला तथा भगवान गणेश को प्रिय मोदक अर्पित कर मंगलमय जीवन की कामना की। मंदिर पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक नजर आई। मंदिर व आसपास के इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस तिथि को व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने देर शाम चन्द्र देव के दर्शनोपरांत अर्घ्य देकर कच्ची मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की अपने आंगन में स्थापित कर उन्हें काले तिल से बने लड्डू, गाजर, शकरकंद आदि का भोग लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)