आजमगढ़ : पकड़े गए शराब निर्माता व गांजा कारोबारी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से शराब बनाकर आपूर्ति करने वाले के साथ ही गांजा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
महराजगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के गोपालपुर गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर वहां चोरी छिपे संचालित किए जा रही शराब फैक्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मौके से दो गैलन में भरी ४० लीटर मिलावटी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त यूरिया और फिटकरी जैसे घातक रसायन भी बरामद किया। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी राकेश यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ग्राम मढ़ई धुसवां थाना क्षेत्र रौनापार को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में महराजगंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब नौ बजे देवनपुर गांव स्थित नीजी विद्यालय के समीप गांजा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रामप्रीत तिवारी पुत्र स्व० भगवती तिवारी स्थानीय ग्राम देवनपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में आबकारी तथा एनडीपीएस एक्ट के चार मामले दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)