आजमगढ़ : शहीद दिवस पर याद किए गए अमर शहीद सौदागर सिंह

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़ागाँव पुनापार के बलिदान स्मारक सौदागर जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में अमर शहीद सौदागर सिंह की स्मृति को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान अमर शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस मौके पर मौजूद बसपा नेता शंकर यादव ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस शहादत दिवस पर ऐसे सपूत को नमन करते हैं जो 1962 के भारत-चीन युद्ध में चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ाते हुए 12 दुश्मन सैनिकों को मारकर उनके विदेशी राइफल भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू को सौंप दिया था। वीर नायक सौदागर सिंह 1965 के पाक युद्ध में लड़ाई लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्हें भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अमर शहीद सौदागर सिंह पौत्र वधू अंजना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आप सब से बहुत अपेक्षा नहीं करते पर यह जरूर करते हैं कि आप ऐसे कार्यक्रमों में आकर शहीद परिवार के लोगों का मनोबल अवश्य बढ़ाएं। इस मौके पर अंजना सिंह, उर्मिला सिंह, सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक वंदना सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा, भाजपा नेता अरविंद कुमार जायसवाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)