मऊ: चोरी की 6 मोटरसाईकिल बरामद, शातिर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाय जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मंगलवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बकवल मोड़ पर नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे मोटरसाईकिल को चेक किया गया तथा वाहन संदिग्ध पाये जाने पर उससे गाड़ी के कागजात के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ किया गया तो बताया कि यह गाड़ी चोरी की है जिसे मै थाना मरदह गाजीपुर क्षेत्र से चुराया था। मै इसे लेकर अपने पार्टनर सोनू कुमार पुत्र कल्पनाथ राम निवासी परदहां थाना कोतवाली नगर मऊ को देने जा रहा था जिसकी नरई बांध पर मो0सा0 सर्विसिंग की दुकान है जिसे मै गाड़ी चोरी कर दे देता हूं। जिस पर उक्त के साथ नरई बांध सोनू की दुकान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर पांच अन्य मोटरसाइकिल खड़ी थी। जिसमे कुछ के नम्बर प्लेट नही थे एवं एक गाड़ी के नम्बर प्लेट पर लगे नम्बर से छेड़-छाड़ की गयी थी, के बारे मे सोनू कुमार उपरोक्त बताया कि हम दोनो एक साथ शादी विवाह मे वेटर का काम करते थे वहीं से हम दोनो की जान पहचान हुयी लेकिन वाहन चोरी, उसको छुपाने व नम्बर प्लेट बदलकर उसको बेचने का काम पिछले दो-तीन माह से कर रहे इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 006/2023 धारा 379,411,413,414,475,482,483 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव, उ0नि0 हरिचरण यादव, हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 रामराज, का0 जगन्नाथ जैसल. का0 संजीव कुमार सिंह व का0 मौर्या दीपक कुमार षामिल रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)